बुलावें नहीं भेजे जाते स्वाभिमान में, जो वीर होते हैं, वो स्वयं चले आते हैं !!

बुलावें नहीं भेजे जाते स्वाभिमान में,

जो वीर होते हैं, वो स्वयं चले आते हैं !!

नालछा - भोजशाला में सर्व हिंदू समाज के द्वारा अखंड पूजा का संकल्प के समर्थन में भव्य (आव्हान) वाहन रैली का आयोजन महाराज भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति एवं सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर बसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में मां वाग्देवी की पूजा अर्चना आरती पूरे दिन हिंदू समाज निर्विघ्न संपन्न कर सके इसके लिए धार शहर में को एक विशाल वाहन एवं अनुशासित आह्वान रैली का आयोजन किया गया। इस वाहन रैली में सकल हिंदू समाज एवं भोज उत्सव आयोजन समिति के नेतृत्व में १२ से १५ हजारों की संख्या में सनातन प्रेमी हिंदू भाइयों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। वाहन रैली का श्री गणेश श्री फल फोड़ कर महामंत्री सुमित  चौधरी ने किया(आव्हान) वाहन रैली के संयोजक अनुराग भाटी एवं कार्यक्रम का संचालन निखिल जोशी ने किया वाहन रैली को संबोधित किया श्री महंत हरी हरानंद जी स्वामी जी महाराज ने हिंदू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि 
धर्म युद्ध की बेला आई धर्म जागरण से धरती गूंजे
अंतिम विजय सत्य की होगी 
भोजशाला में सरस्वती पूजे 

मां सरस्वती मंदिर भोजशाला की मुक्ति एवं उसके गौरव की पूर्ण स्थापना के लिए सभी हिंदू परिवार भोजशाला बसंत पंचमी को अखण्ड पूजा अर्चना के लिए अवश्य पधारे स्वामी जी ने हिंदू समाज को संकल्प दिलाया कि भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा स्थापना तक लगातार धर्म जागरण और अनुष्ठान  करना है स्वामी जी ने हिंदू समाज के लिए अपना जीवन सेवा में लगा दिया विश्व हिंदू परिषद के पूर्णकालिक वर्षों तक रहकर के धार विभाग में कार्य किया एवं आदिवासी अंचलों में घर वापसी हिंदू समाज से ईसाई बने और उन्हें वापस हिंदू बनाया इस क्षेत्र में भी उन्होंने वर्षों तक कार्य किया वर्तमान में आप तिरेला स्थित ओम पर्वत पर श्री हनुमान जी एवं श्री गजकेसरी शनि भगवान का मंदिर है आप यहीं पर विराजित है वाहन रैली में शामिल होने के लिए सभी हिंदू समाज के सदस्यों ने केसरिया ध्वज को अपने-अपने वाहन  पर लगाए हुवे पीजी कॉलेज ग्राउंड इंदौर नाका धार समय दोपहर ०२ बजे निर्धारित स्थल पर एकत्रित हुए,जहां से रैली ने नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। रैली के माध्यम से
चलो भोजशाला 
अखण्ड पूजा करेंगे 
एवं सनातन संस्कृति,

हिंदू जागरण का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। पूरे आयोजन को लेकर संपूर्ण शहर में खासा उत्साह देखने को मिला संपूर्ण धार शहर भगवामय हो गया व्यापारी वर्ग एवं निजी स्कूलों ने बढ़-चढ़कर यात्रा का स्वागत किया और हिंदू समाज ने वाहन रैली का फूलों से स्वागत किया एवं मातृशक्ति और यूवाओ ने सरस्वती माता के जय कारे  एवं जय श्री राम के भी जय कारे लगाए इस दौरान हिंदू समाज मैं भोजशाला में अखंड पूजा को लेकर भारी उत्साह देखा गया  वाहन रैली में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहें सभी सनातन प्रेमी भाइयों एवं मातृशक्तियों ने वाहन रैली को सफल बनाया। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वाहन रैली  मार्ग पीजी कॉलेज ग्राउंड से आरंभ,त्रिमूर्ति,TVS , महाजन रोड,भोज हॉस्पिटल,घोड़ा चौपाटी,झंडा चौपाटी नौगांव,हटवाड़ा,मोहन टॉकीज,पिंडरवाडी,धानमंडी,भाजी बाजार,बस स्टैंड,नालछा दरवाजा,पो चौपाटी,राजवाड़ा,आनंद चौपाटी,जवाहर मार्ग,धानमंडी,रघुनाथपुरा,हटवाड़ा,छतरी चौराहा, धारेश्वर मार्ग,होते हुवे अखंड ज्योति मंदिर पर समापन किया गया  भोज उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी ने हिंदू समाज का आभार माना एवं भोजशाला २३ जनवरी २०२६ बसंत पंचमी को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का संकल्प याद दिलाया स्वामी जी का शाल श्री फल एवं  फूल मालाओं से समिति ने स्वागत किया समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र जलोदिया महामंत्री सुमित चौधरी संरक्षण अशोक जैन महाप्रबंधक हेमंत जी दौराया  राजेश शुक्ला निखिल जोशी उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रमुख मोहन राठौर ने दी

रिपोर्टर - अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.