ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश संगोष्ठी संपन्न

नालछा :  मप्र सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहचाने एवं मध्य प्रदेश सरकार की लोक हितकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्र हितग्राही यो की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण को सकारात्मक वातावरण के श्रृजन  उद्देश्य से मैदानी स्तर पर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी से 26 जनवरी तक ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में आज जनपद कार्यालय के भवन में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांवों के सशक्त होने से ही राष्ट्र का समग्र विकास संभव है।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए रविन्द्र परिहार ने कहा कि “जब गांव आत्मनिर्भर, शिक्षित और सशक्त होंगे, तभी राष्ट्र समर्थ बनेगा। ग्रामोदय ही अभ्युदय का मूल आधार है।” उन्होंने ग्रामीण विकास, स्वावलंबन, महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं की भागीदारी पर विशेष जोर दिया। मप्र जन-अभियान परिषद विकासखण्ड समन्वयक सचिन त्रिवेदी ने सामाजिक समस्या पर्यावरण संरक्षण,स्वदेशी वस्तुओं एंव संस्कार, को संरक्षण पर प्रकाश डाला |
लखन झाला  द्वारा  कार्यक्रम में ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता।
सोहन गिनावा ने रोजगार के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। 
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं मां भारती के चित्र पर तिलक पूजन एवं माल्यार्पण किया गया वही पधारे अतिथियो पवन सुनेर व उपस्थित अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर  स्वागत किया गया |  संगोष्ठी में विकास खंड की पंचायत सरपंच, सीएमसीएल डीपी छात्र छात्राएं, मेंटर  सोनाली चौहान और नवांकुर समिति दीपक यादव,करणसिंह भाभर,कमलसिंह पंवार, प्रदीप मीरदवाल,मेहताब कर्मा, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे, संगोष्ठी के अंत में उपस्थित जनसमूह ने ग्राम विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
संचालन मेंटर गोपाल कटारे ने किया।

 

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.