संत सियाराम बाबा मध्यप्रदेश में खरगोन के पास ग्राम भट्टयान के "संत सियाराम" है

नालछा : संत सियाराम बाबा मध्यप्रदेश में खरगोन के पास ग्राम भट्टयान के "संत सियाराम" है.... जहाँ नर्मदा नदी भी है वर्तमान में जहाँ बाबा का निवास है वह क्षेत्र डूब जाने वाला है... सरकार ने इन्हें मुआवजे में 2 करोड़ 51 लाख दिए थे... तो इन्होंने सारा पैसा खरगोन के समीप ही ग्राम नांगलवाड़ी मैं नाग देवता के मंदिर में दान कर दिया ताकि वहां भव्य मंदिर बने और सुविधा मिले ।रूह कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड में संत सियाराम बाबा भटयाण भीषण ठंड में भी बिना वस्त्र के सिर्फ एक लगोट में रहते थे संत_सीयाराम_बाबा की उम्र लगभग 116 वर्ष की है,भीषण ठंड में भी इस अवस्था में सिंह के समान विचरण करते थे थकान और शिथिलता की उम्र में वे संघ नायक बनकर विश्वमंगल हेतु ज्ञानार्जन कराते हुए साधना की प्रखरता को अत्यंत प्रगाढ़ बना रहे थे ।
आज बेहद दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है कि माँ नर्मदा भक्त संत श्री सियाराम बाबा जी ने आज सुबह एकादसी पर देह त्याग दी है संत_शिरोमणी के तप और त्याग को नमन,वंदन,अभिनंदन प्रतिकूलता में भी अनुकूलता का एक अनुपम उदाहरण सनातन ही अंतिम सत्य है !
No Previous Comments found.