बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा कागदीपुरा

नालछा : कागदीपुरा भादवी बीज एवं बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव के अवसर पर ग्राम कागदीपुरा में परंपरानुसार इस वर्ष भी भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आस्था व श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला।
चल समारोह की शुरुआत बाबा रामदेव मंदिर से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्य आकर्षण पालकी पर सुसज्जित बाबा रामदेव जी की भव्य झांकी रही। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर बाबा रामदेव जी के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
महिलाएँ हाथों में भगवान के ध्वज लेकर नाचते-गाते हुए चल रही थीं, वहीं पुरुष वर्ग भक्ति संगीत और डीजे की धुनों पर नृत्य कर रहे थे। नगरभर में भजन-कीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
समापन रामदेव मंदिर परिसर में हुआ, जहां मन्नतधारी श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर अपनी मन्नतें पूरी कीं। अनेक श्रद्धालुओं ने फलों से तौल करवाकर बाबा को अर्पण किया, वहीं अन्य श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी के झंडे अर्पित किए।
चल समारोह के बाद महाआरती और विशेष पूजन सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देर शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.