पुण्यतिथि पर जमुना बुआजीको याद किया गया

नालछा - नालछा में पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री जमुना देवी (बुआ जी) की पुणयतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन पुष्पांजलि अर्पित कर बुआजी द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया
बुआ जी सदैव हमारे दिलो में जीवित रहेगी। उनके हर कार्य और जनसेवा से हमें प्रेरणा मिलती है आपका आशीर्वाद हम सब पर सदैव बना रहे तथा उनके द्वारा जो सौगात नालछा ब्लॉक में दी गई आज तक किसी नेता द्वारा नहीं दी गई है जिसमें मुख्य रूप से नालछा में अस्पताल, जमीनों के पट्टे, नालछा तालाब, मालीपुरा डेम, हैदरी तालाब, मांडव हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन जैसे अनेक जन हितेशी कार्यों को अपनी प्राथमिकता से करवाया।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद इंदुरकर, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुखराम मकवाना, मांडव नगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप यादव, नालछा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू मालीवाड़, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश भूरिया, पीयूष ग्वाल आदि ने संबोधित किया व इस कार्यक्रम में प्रीतेश पटेल, योगेश वर्मा, पप्पू भाभर, राहुल यादव, कैलाश पाटीदार, बलराम जाट, कमल जाट, मुकेश पीपलीमल सरपंच, दयाराम हैदरी, ऋषिराज जायसवाल, मुकेश गावर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.