नालछा में गौशाला को रोटियां एकत्रित करने के लिए ई-रिक्शा की सौगात मिली

नालछा : पंचायत नालछा के द्वारा गौशाला हेतु रोटी संग्रहण के लिए ई रिक्शा की शुरुआत की गई रिक्शा का पूजन क्षेत्र के विधायक श्री कालुसिंह ठाकुर जी के करकमलों के द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नालछा मंडल अध्यक्ष रघु निनामा वरिष्ठ श्री मोहन लाल शर्मा संतोष राठौर ग्राम पंचायत नालछा सरपंच श्री मोहन डावर भाजपा महामंत्री पवन कुशवाह उपसरपंच राकेश कुशवाह महेश यादव विनोद ठाकुर कांतिलाल शर्मा अशोक मिरदवाल श्री शैलेन्द्र ठाकुर दिनेश ठाकुर व राजेश गुर्जर सचिव जगदीश गिरवाल श्री मिथुन चौहान गजराज कटारे श्री सुरेश दायमा व सम्पूर्ण ग्राम पंचायत स्टाफ मौजूद रहा इस अवसर पर सैकड़ा जनता उपस्थित हुए।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.