नालछा सेवा सहकारी समिति में किसानों को मिलेगा शुद्ध ठंडा पानी,कृभको द्वार वाटर कूलर समिति को भेंट किया गया

नालछा : गुरुवार को नालछा में बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति परिसर में कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड कृभको धार द्वारा अंगीकृत ग्राम समूह योजना अन्तर्गत आय सर्जन एवं पेयजल सुविधा कार्यक्रम का आयोजन अंगीकृत ग्राम नालछा में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक धार महाप्रबंधक केके रायकवार,क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर राज सिंह,नालछा सहकारी समिति प्रशासक सौरभ प्रताप सिंह,विपणन अधिकारी जिला सहकारी बैंक धार सौरभ सांकरिया,नालछा सेवा सहकारी समिति प्रबंधक शेरसिंह ठाकुर, धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष निखिल ग्वाल,अमरीश रावत,कुंदन गुर्जर कृभको इंदौर आदि मंचासिन रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिविधान पूर्व शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय प्रतिनिधि धार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही कृभको का परिचय एवं कृभको के उत्पादों की जानकारी भी दी गई वही कृभको द्वारा प्रतिवर्ष 20% लाभांश राशि दिये जाने की जानकारी और कृभको की अन्य गतिविधियों की जानकारी व सहकारिता को सशक्त करने में कृभको के प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में कृभको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राज सिंह जी के द्वारा कृभको के विभिन्न उत्पाद जैसे राइजोसुपर,सिटी कंपोस्ट, मोलासेस पोटाश आदि के बारे में जानकारी दी साथ इन उत्पादों की बिक्री से समिति को होने वाले आर्थिक लाभों के बारे में चर्चा की साथ ही बताया कि  आज  कृभको द्वारा समिति को पेयजल सुविधा के लिए वाटर कूलर उपलब्ध करवाया जिससे किसानों को ठंडा पानी की सुविधा होगी एवं साथ ही गांव की जरूरत मंद महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध करवा रहे है।वही श्री रायकवार द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि कृभको द्वारा समय समय समितियों को रैक एवं सड़क माध्यम से उर्वरक उपलब्ध करवा कर आर्थिक रूप से सहयोग किया गया उसके लिए कृभको का धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया साथ ही किसानों को साफ एवं ठंडा जल उपलब्ध करवाने एवं जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित करवाने के लिए कृभको की सरहाना की गई वही

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निखिल ग्वाल ने अपने नालछा गांव को गोद लेने एवं किसानों के बीच आकर इस प्रकार से कार्यक्रमो का आयोजन करने के लिए कृभको संस्था की प्रशंसा की गई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम का सचालन एवं आभार विनोद धाकड क्षेत्रीय प्रतिनिधि धार द्वारा किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मोजूद रहे

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.