नालछा में रैपिड एक्शन फोर्स, पुलिस, राजस्व एवं नगर परिषद का संयुक्त फ्लैग मार्च
नालछा : आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियों, पुलिस थाना नालछा, राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से नालछा नगर एवं आसपास के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च नगर के संवेदनशील इलाकों सहित प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें स्थानीय पुलिस बल की भी सक्रिय भागीदारी रही।
धार जिले में आगामी बसंत पंचमी 23 जनवरी, शुक्रवार एवं जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर नालछा में रैपिड एक्शन फोर्स के 200 से अधिक जवानों ने नालछा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य रैपिड एक्शन फोर्स को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराना, एरिया डोमिनेशन करना तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना रहा। फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजन को सुरक्षा का संदेश दिया गया तथा असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई।
धामनोद अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती मोनिका सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता में सुरक्षा का विश्वास कायम करना एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिक सदैव आपसी सद्भाव के साथ अपने त्योहार मनाते आए हैं। साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें एवं अपने-अपने त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में धार जिले में रैपिड एक्शन फोर्स की चार कंपनियां तैनात हैं तथा चार अन्य कंपनियां शीघ्र ही जिले में पहुंचेंगी।
इस अवसर पर फ्लैग मार्च में द्वितीय कमान अधिकारी श्री मनीष महाले, डिप्टी कमांडेंट श्री के. उपेन्द्र, असिस्टेंट कमांडेंट श्री नंदी बाबू, एसडीओपी धामनोद श्रीमती मोनिका सिंह, नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड, थाना प्रभारी नालछा श्री कैलाश बारिया सहित रैपिड एक्शन फोर्स, पुलिस, राजस्व विभाग का संयुक्त रूप से लगभग 200 का बल मौजूद रहा।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

No Previous Comments found.