बाल आमंत्रण यात्रा बाल कार्यकर्ताओ का फ्लैग मार्च

धार : नालछानाचेंगे गाएंगे ठुमके लगाएगे हंसते गाते माताजी को भोजशाला लाएंगे  महाराज भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति एवं सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर बसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में मां वाग्देवी की पूजा अर्चना आरती पूरे दिन हिंदू समाज निर्विघ्न संपन्न कर सके इसके लिए आज धार शहर में  १8 जनवरी रविवार  बाल मनूहार यात्रा  निकाली यात्रा ने प्रमुख मार्गो से भ्रमण किया।स्थान लालबाग परिसर घोड़ा चौपाटी से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए ज्योति मंदिर पर समापन हुआयात्रा के माध्यम सेनन्हे मुन्ने बच्चों के हाथों  में नारे लिखे पोस्टर एवं वाद्य  ढोल डमरू थाली चम्मच झांझ के माध्यम से धार नगर की धर्म प्रेमी जनता को संदेश दिया 

 मां वाग्देवी का यह धाम हिंदू संस्कृति की पहचान 

 संकल्प की पूर्ति हो मां की पूजा पूरी हो 

 भोजशाला की मुक्ति हो मां की पूजा पूरी हो 

 खाली कर दो रास्ते भोजशाला के वास्ते 

 चाहे जो मजबूरी हो मां की पूजा पूरी हो 

सौगंध मां की खाते हैं मां की पूजा पूरी अखंड कराएंगे 

 राणा शिव की संताने हैं हम नहीं किसी से कम 

 नाचेंगे गाएंगे ठुमके लगाएगे हंसते गाते माताजी को भोजशाला लाएंगे 

 बाल है गोपाल है मां वाग्देवी के लाल है हम 

 तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे 

 लाठी गोली खाएंगे 
 भोजशाला जाएंगे 

 चलो भोजशाला 
 अखण्ड पूजा करेंगे 

इन संदेशों के द्वारा धार नगर की श्रद्धालु हिंदू समाज  को भोजशाला मां वाग्देवी की अखंड पूजा के लिए अवगत कराया और प्रार्थना की 23 जनवरी बसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में अखंड पूजा में अधिक से अधिक श्रद्धालु आवे और सरस्वती मां का मान बढ़ाएं
संपूर्ण धार शहर में बाल आमंत्रण यात्रा का फूलों द्वारा स्वागत किया गया एवं जयकारे के नारे लगाए गए

बाल मनोहर यात्रा के संयोजक निखिल जोशी केशव शर्मा कृष्ण द्विवेदी राम प्रजापति अभय व्यास चेतन शर्मा

समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र जलोदिया महामंत्री सुमित चौधरी संरक्षण अशोक जैन महाप्रबंधक हेमंत जी दौराया  राजेश शुक्ला 
उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रमुख मोहन राठौर ने दी

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.