धार की भोजशाला में बसंत पंचमी पर पूजा जारी नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर

नालछा : धार की ऐतिहासिक भोजशाला परिसर में आज बसंत पंचमी के अवसर पर हिंदू समाज की ओर से पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से जारी कर दी गई सुबह होते ही परिसर में यज्ञ हवन कुंड प्रचलित किया गया और मां  सरस्वती माता के चित्र  समक्ष वैदिक मंत्र के बीच पूजा प्रारंभ हुई बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे जिस परिसर में धार्मिक उल्लास का माहौल बना हुआ है धार में 8000 पुलिस फोर्स लगाया गया है प्रशासन की चपे चपे पर  नजर बनी हुई। आज भोजशाला मैं अखंड पूजा दर्शन के लिए हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड पाड़ा।

रिपोर्टर : अशोकमिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.