नालछा में श्री राम धुन टावर का शुभारंभ, अब प्रतिदिन प्रातः-सायं होगा हनुमान चालीसा पाठ

नालछा  :  नालछा नगर की धार्मिक परंपरा को और अधिक सशक्त बनाते हुए नगर के मध्य श्री राम धुन टावर का शुभारंभ किया गया। इस पावन कार्य का उद्देश्य नगर में प्रतिदिन प्रातः एवं सायं हनुमान चालीसा पाठ एवं रामधुन का श्रवण प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाना है। यह पुण्य कार्य नालछा नगर की सर्व समाज की सहभागिता, सहयोग और एकजुटता से संभव हो पाया है।

श्री राम धुन टावर की विधिवत शुरुआत श्री गोपाल दास जी महाराज (श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, कड़कड़ घाटी, नालछा) के पावन सानिध्य में हनुमान चालीसा पाठ के साथ की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूरे नगर में भक्ति-भाव का वातावरण निर्मित हुआ।
इस व्यवस्था के प्रारंभ होने से अब नालछा नगर के छोटे-छोटे बच्चे, युवा, महिलाएं एवं वरिष्ठजन प्रतिदिन हनुमान चालीसा का श्रवण एवं पाठ कर सकेंगे। यह पहल न केवल धार्मिक चेतना को मजबूत करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ी में संस्कार, भक्ति और सनातन मूल्यों का संचार भी करेगी।
गौरतलब है कि नालछा नगर पहले से ही एक धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है, जहाँ वर्षभर विभिन्न धार्मिक आयोजन, यज्ञ-अनुष्ठान, कथा एवं भजन-कीर्तन होते रहते हैं। श्री राम धुन टावर का शुभारंभ इसी परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।नगरवासियों ने इस पुण्य कार्य के लिए आयोजकों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रयास नालछा को आध्यात्मिक रूप से और अधिक समृद्ध बनाएगा।

रिपोर्टर : अशोकमिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.