जनपत शिक्षा समिति अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य ने किया विद्यालय का निरीक्षण
नालछा : नालछा जनपद क्षेत्र में जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष दिलीप डावर विधायक प्रतिनिधि सीताराम ठाकुर जनपद सदस्य मगन भाई ने किया औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आ रही है नालछा जनपद क्षेत्र में जब माध्यमिक विद्यालय भील तलवाड़ा पहुंचे तो निरीक्षण के दौरान प्रधान अध्यापक इंद्रकुमार शुक्ला से जब हर कक्षा के बच्चों की संख्या के बारे में पूछा गया तो उन्हें बच्चों के संख्या के बारे में भी सही से जानकारी नहीं है वही बच्चों से जब छात्रवृत्ति के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें छात्रवृत्ति भी नहीं मिली विद्यालय में कैस बुक भी उपलब्ध नहीं है जब बच्चों का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया गया तो विगत 7 दिनों की उपस्थिति भी रजिस्टर में नहीं पाई गई। जब बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो बच्चों की गुणवत्ता शून्य पाई गई। विद्यालय की स्थिति को देखकर नाराज शिक्षा समिति अध्यक्ष दूसरे स्कूलों के निरीक्षण पर निकल जाते हैं वही जब निरीक्षण कर पुन भील तलवाड़ा विद्यालय के सामने से निकलते हैं तो देखते हैं कि इंद्र कुमार शुक्ला 3:15मिनिट पर ही अपने घर जाने के लिए निकल ते हुए देखते हैं। जोकि दर्शाता है कि वह प्रशासन के नियमों कि उन्हें कोई चिंता नहीं है समय से ही पहले बंद कर दिए विद्यालय शिक्षक कर रहे हैं मनमानी अधिकारी नहीं दे रहे इस और कोई ध्यान जब शिक्षा समित अध्यक्ष दिलीप डावर विधायक प्रतिनिधि सीताराम ठाकुर जनपद सदस्य मगन जी जब शासकीय प्राथमिक विद्यालय करमतलाई पर पहुंचे तो वह 3:12मिनिट पर ही विद्यालय पर ताले लटके हुए दिखे वहीं आसपास पूछने पर पता चला कि शिक्षक विद्यालय बंद कर कर चले गए हैं। वहीं दूसरे विद्यालय शासकीय प्राथमिक विद्यालय पीपली माल पहुंचे तो वहां पर शिक्षक केसर सिंह परमार और मैडम ज्योति बनिया विद्यालय पर 3:25 पर ही ताले लगाकर जा रहे थे तभी मौके पर शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि पहुंच जाते हैं तो शिक्षक को रोक कर शिक्षा समिति अध्यक्ष द्वारा फटकार लगाकर कहा गया कि इस तरह की मनमानी कर आप अपने हिसाब से विद्यालय को बंद नहीं कर सकते हैं आपके विद्यालय को समय अनुसार ही बंद करना है अब से आप समय पर ही विद्यालय बंद करें को कहा गया ।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.