विधान परिषद के अध्यक्ष प्राध्यापक राम शिंदे नांदेड गुरुगोविंद सिंग जी हवाई अड्डे पर आगमन

नांदेड़ : विधान परिषद के अध्यक्ष सभापती प्राध्यापक राम शिंदे जीका आज सुबह गुरु गोविंद सिंहजी नांदेड़ हवाई अड्डे पर आगमन, हवाई आडेपर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री शिविंदर राजे भोसले उपस्थित थे। जिल्हाधिकारी कलेक्टर राहुल करर्डिले , मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेघना कावली , नांदेड जिल्हा पुलिस अधीक्षक अबिनाश कुमार हा नगरपालिका कै आयुक्त डॉ. महेश डोईफोडे उपस्थित थे।
रिपोटर : भारत वानरे
No Previous Comments found.