श्री दश्या माता की कृपा से, वाघाळे गाँव में महाप्रसाद का आयोजन

नंदुरबार : नागसर रोड पाटील गल्ली में दिनांक ०२-०८-२०२५, रविवार को श्री दश्या माता की कृपा से एक भव्य महाप्रसाद (भंडारा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों और भक्तजनों के लिए आयोजित किया जा रहा है इस शुभ अवसर पर, दोपहर ०३:३० बजे से महाप्रसाद का वितरण प्रारंभ होगा सभी भक्तों से सविनय निवेदन है कि वे सपरिवार और सहकुटुंब पधारकर इस महाप्रसाद का लाभ उठाएं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करें यह आयोजन धार्मिक आस्था और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसमें सभी ग्रामस्थ, बंधु, भगिनियाँ सादर आमंत्रित हैं
आयोजक मंडल ने समस्त क्षेत्रवासियों और भक्तजनों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें
निवेदक: समस्त ग्रामस्थ, वाघाळे
स्थान: नागसर रोड, पाटील गल्ली
दिनांक: ०२-०८-२०२५, रविवार
समय: दोपहर ०३:३० बजे से
यह आयोजन दश्या माता के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है आयोजक मंडल ने सभी भक्तों का हार्दिक स्वागत किया है
रिपोर्टर : शेख फहीम मोहम्मद
No Previous Comments found.