नरसिंह जयंती कब हैं.

हिन्दू धर्म में भगवान नरसिंह की पूजा और व्रत किया जाता हैं. नरसिंह भगवान को लोग बहुत मानते हैं. लोगों की मान्यता हैं . नरसिंह जयंती को बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप में मनाया जाता है. इस दिन व्रत कर आप भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. जीवन से नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पा सकते हैं.
भगवान नरसिंह को विष्णु जी का चौथा अवतार माना जाता है. नरसिंह यानि अर्ध मनुष्य और अर्ध शेर. नरसिंह भगवान ने राक्षस हिरण्यकशिपु का वध करने के लिए नरसिंह रुप लिया था. जिस दिन भगवान नरसिंह ने यह अद्भुत रुप लिया था उस दिन को नरसिंह जयंती के रुप में मनाया जाता है.वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुदर्शी तिथि को नससिंह जयंती मनाई जाती है. साल 2024 में नरसिंह जयंती 21 मई, 2024 मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, भगवान नरसिंह चतुर्दशी तिथि में सूर्यास्त के समय प्रकट हुये थे. नरसिंह जयंती के दिन व्रत में रात में जागरण किया जाता है और अगले दिन सुबह विसर्जन पूजा की जाती है. इस दिन दान का बहुत महत्व है. जरुरतमंद लोगों को दान देकर व्रत का पारण किया जाता है. तो चलिए जानते हैं किस दिन हैं, नरसिंह जयंती.....
नरसिंह जयंती तिथि
. चतुर्दशी तिथि 21 मई, 2024 को शाम 5:39 बजे शुरु होगी
. चतुर्दशी तिथि 22 मई, 2024 को शाम 6:47 मिनट पर समाप्त होगी
. नरसिंह जयन्ती मध्याह्न संकल्प का समय - 10:56 से 13:40 तक रहेगा
. नरसिंह जयन्ती सायंकाल पूजा का समय - 16:24 से 19:09 तक रहेगा
No Previous Comments found.