आखिर क्यों मारा नर्गिस फाखरी की बहन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को?

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी रॉकस्टार, मद्रास कैफे, हाउसफुल 3 जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अमेरिकी फैशन मॉडल नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर डबल मर्डर के आरोप लगे हैं.... आलिया को न्यूयॉर्क से अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त को जलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.  इसी बीच खबरें हैं कि नरगिस बीते 20 सालों से आलिया के संपर्क में नहीं थीं. लेकिन इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

नरगिस फाखरी की बहन पर EX बॉयफ्रेंड को जलाकर हत्या करने का आरोप, हो सकती है  उम्रकैद - rockstar fame Nargis Fakhri sister aliya Fakhri Arrested In US  For Killing Ex Boyfriend

जबकि उनकी मां मैरी ने बेटी आलिया के बचाव में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी सभी की परवाह करती थी और किसी की हत्या नहीं कर सकती है. 

20 साल से नहीं है दोनों बहनों में कोई भी ताल्लुक 
नरगिस अपनी सगी बहन आलिया फाखरी से 20 सालों से कोई ताल्लुक नहीं रखती है.  उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी थे, जबकि उनकी मां मैरी चेक से ताल्लुक रखती हैं. बता दें कि, नरगिस, आलिया से बड़ी हैं. दोनों कम उम्र के थे, जब उनके पेरेंट्स ने तलाक ले लिया था.

नरगिस फाखरी की बहन आलिया ने की एक्स बॉयफ्रेंड की जलाकर हत्या! 9 दिसंबर को  होगी अगली सुनवाई- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | nargis fakhri  sister aliya killed her ex

तलाक के कुछ सालों बाद ही नरगिस के पिता गुजर गए थे. जैसी ही आलिया फाखरी की गिरफ्तारी खबर सामने आई उसके बाद ही नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग मूवी हाउसफुल 5 के सेट पर खूब मस्ती करती नजर आ रही है.


क्या है केस ? 
 26 नवंबर को नरगिस की बहन आलिया को न्यूयॉर्क के क्वीन्स से गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप हैं कि उन्होंने 2 मंजिला गैरेज में आग लगाकर 35 साल के एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी 33 दोस्त अनास्तासिया स्टार एटिएन की हत्या कर दी है.

Nargis Fakhri की बहन आलिया गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का लगा  आरोप

पूरा मामला एक चश्मदीद ने बताया कि, एडवर्ड और अनास्तासिया गैराज में सो रहे थे, इसके बाद जब आलिया ने गैराज के बाहर आकर हंगामा करना शुरू कर दिया.. तब वो गैरेज के बाहर खड़ीं चिल्ला रही थीं, की ‘तुम सब जिंदा जलोगे’, इसके कुछ ही समय बाद ही गैरेज में आग लग गई, जिससे दोनों की मौत हो गई. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.