नरगिस फाखरी की सीक्रेट वेडिंग की चर्चा तेज, सोशल मीडिया पर पहली बार पति संग शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी, जिन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, अपनी गुपचुप शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, नरगिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर शादी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड से सीक्रेट वेडिंग कर ली है.  

बीते दिनों नरगिस ने कुछ खास तस्वीरें साझा की थीं, जिसके बाद से उनकी शादी की अफवाहें जोर पकड़ने लगीं। अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने पति के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिससे ये चर्चाएं और तेज हो गई हैं. फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने पति टोनी बेग के साथ नजर आ रही हैं. यह तस्वीर खूबसूरत वादियों से घिरे स्विट्जरलैंड की है, जहां कपल कथित तौर पर अपने हनीमून पर गया हुआ है. खास बात यह है कि यह तस्वीर टोनी बेग ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की है, जिससे यह साफ हो गया है कि दोनों अपनी जिंदगी के इस नए सफर में बेहद खुश हैं.

कौन हैं नरगिस फाखरी के पति टोनी बेग?

टोनी बेग का जन्म कश्मीर में हुआ था, लेकिन साल 2012 से वह अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में रह रहे हैं वह पेशे से एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं और कई कंपनियों का संचालन करते हैं उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, वह डियोज़ ग्रुप के अध्यक्ष हैं और एलानिक, 8 हेल्थ और ओएसिस अपैरल जैसी कंपनियों की देखरेख करते हैं

टोनी की लाइफस्टाइल भी काफी लग्जरी है. वह प्राइवेट जेट्स और महंगी गाड़ियों में सफर करना पसंद करते हैं. ट्रैवलिंग के शौकीन टोनी दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमते रहते हैं. उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी से बिजनेस, मैनेजमेंट और मार्केटिंग में एमबीए किया है.  

नरगिस और टोनी ने बेहद इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में एक-दूसरे का हाथ थामा. इस खास मौके पर सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. फैंस अब इस जोड़ी की और झलकियां देखने के लिए बेताब हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.