नासिक शहर में पहली बार दिन में तलाशी अभियान; 166 सराय मालिक गिरफ्तार

नासिक : आमतौर पर पुलिस रात या तड़के अपराधियों की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाती है, लेकिन गुरुवार को कमिश्नरेट के जोन-1 और जोन-2 के इलाके में अचानक दिन में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। कुल 166 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ केस दर्ज कर गहन जांच की गई। शहर क्षेत्र में बढ़ती चोरी, वाहन चोरी, मारपीट व सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में कानून का भय बढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर संदीप कार्णिक ने सराय में अपराधियों के खिलाफ दिनदहाड़े तलाशी अभियान चलाने के आदेश दिए थे।
इसके तहत अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त किरण कुमार चव्हाण, मोनिका राउत और किशोर काले के नेतृत्व में सभी सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ-साथ 13 पुलिस थानों के प्रभारी पुलिस निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, उपनिरीक्षक और अपराध शाखा यूनिट-1 और यूनिट-2 की टीमों ने इस विशेष तलाशी अभियान में भाग लिया।
रिपोर्टर : भूषण घनश्याम भुसारे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.