पहला श्रावण सोमवार है; श्री कपालेश्वर मंदिर में मध्य रात्रि तक दर्शन करें

नासिक : श्रावण मास का पहला सोमवार होने के कारण, सोमवार (28 तारीख) को कपालेश्वर, सोमेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। भक्तगण सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक श्री कपालेश्वर मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।
महा आरती यह आयोजन आयोजित किया गया है। कपालेश्वर मंदिर में सोमवार और शनिवार को भक्त आधी रात तक दर्शन कर सकेंगे। मंदिर को फूलों से सजाया गया है और भक्त सुबह से ही मंदिर परिसर में दर्शन कर सकेंगे। गंगापुर रोड स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में भक्त सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन कर सकेंगे। सुबह 6 बजे त्रिकाल आरती होगी।
रिपोर्टर : भूषण घनश्याम भुसारे
No Previous Comments found.