योग एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम पर मनाया गया ।

नवसारी : 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नवसारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परेशभाई देसाई ने नवसारी के रामजी मंदिर में जिला स्तरीय योग दिवस समारोह की अध्यक्षता की भारत के ऋषि-मुनियों की ओर से मानवता को दिया गया उपहार योग को वैश्विक स्वीकृति मिली है: अध्यक्ष श्री परेशभाई देसाई योग को दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा बनाएं और मोटापा मुक्त गुजरात अभियान से जुड़ें नवसारी जिला कलेक्टर श्री क्षिप्रा अग्रे सहित गणमान्य लोग योग प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक शामिल होकर समूह में योगाभ्यास किया। भारतीय संस्कृति की ओर से पूरे विश्व को दिया गया एक प्रमुख उपहार योग को हर वर्ष 21 जून को विश्वभर में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। तत्पश्चात, खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग-गांधीनगर तथा नवसारी जिला प्रशासन की संयुक्त पहल पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परेशभाई देसाई की अध्यक्षता में नवसारी के रामजी मंदिर के पाटंगण में जिला स्तरीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। योग प्रेमी, युवा, महिलाएं, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी इस योग कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक शामिल हुए और सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परेशभाई देसाई ने कहा कि योग को वैश्विक ख्याति दिलाने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी की प्रमुख भूमिका रही है। मानव कल्याण के महान लक्ष्य के साथ भारत के ऋषि-मुनियों की मानवता को देन योग विज्ञान को वैश्विक स्वीकृति मिली है। अध्यक्ष ने योग को व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास में सहायक बताते हुए योग को दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बनाने और मोटापा मुक्त गुजरात अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया। 11वें योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को योग के प्रति प्रोत्साहित किया तथा मोटापा मुक्त जीवनशैली के प्रति जागरुक किया, वहीं मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मेहसाणा के वडनगर स्थित शर्मिष्ठा झील पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लोगों को 'मोटापा मुक्त गुजरात' अभियान को सफल बनाने के लिए योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण योग प्रेमियों तथा उपस्थित सभी लोगों ने देखा। इस कार्यक्रम में नवसारी जिला कलेक्टर क्षिप्रा अग्रे सहित गणमान्य लोगों तथा योग प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक शामिल होकर सामूहिक योगाभ्यास किया। इस अवसर पर नवसारी विधायक श्री राकेशभाई देसाई, जिला विकास अधिकारी श्री पुष्पलता, वंसदा प्रयोजन अधिकारी श्री प्रणव विजयवर्गीय, नवसारी जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुशील अग्रवाल, नवसारी प्रांत अधिकारी श्री डॉ. जनम ठाकोर, पुलिस अधिकारी, योग शिक्षक तथा योग प्रेमी उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : तार मोहम्मद मेमन बिलीमोरा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.