धरती आबा आदिवासी उत्थान अभियान के तहत नवसारी के चार तालुकाओं में सरकारी सेवाओं का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया

नवसारी : गणदेवी, वांसदा और चिखली तालुका के लाभार्थियों को मौके पर ही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। देश के आदिवासी समुदाय के सर्वांगीण विकास की यात्रा को गति देने के लिए भारत सरकार द्वारा धरती आबा आदिवासी उत्थान अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत नवसारी जिले के गणदेवी, नवसारी वांसदा और चिखली तालुकाओं में सरकारी सेवाओं का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिए विशेष लाभार्थी संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया, जिसके तहत आज वांसदा तालुका के लिमजार प्राथमिक विद्यालय, गणदेवी तालुका के मानेकपोर मंडली हॉल, चिखली तालुका के टंकल प्राथमिक विद्यालय और नवसारी तालुका के पंचायत कार्यालय में लाभार्थी संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिला। तालुक के विभिन्न गांवों के नागरिक उत्साहपूर्वक इन शिविरों में शामिल हुए। जिसमें वांसदा तालुक के गंगपुर-उमरकुई-मिंधबारी-कवदेज-घोडमल-लिमजार, गणदेवी तालुक के सोनवाड़ी-माणेकपोर-वेगाम, चिखली तालुक के बोडवंक-कांगवई-टंकल-वांझणा तथा नवसारी तालुक के शाहू-वचरवाड़ गांव के आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया तथा नए आवेदकों के आवेदन स्वीकार किए गए।
नवसारी जिले में 15 जुलाई तक धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत 17 सरकारी विभागों की 25 व्यक्तिगत व संरचनात्मक योजनाएं आदिवासी परिवारों तक पहुंच रही हैं, वहीं जिला प्रशासन ने लाभार्थियों से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत आदिवासी लोगों के समग्र विकास के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड (पीएम-जेएवाई), जाति/निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), पीएम-किसान जनधन खाता, बीमा कवर (पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई), वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, रोजगार और आय आधारित योजनाएं (मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा लोन), पीएमजेएवाई, आंगनवाड़ी लाभ, महिलाओं और बच्चों के लिए टीकाकरण सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं।
रिपोर्टर : तारमोहम्मद मेमन बिलिमोरा
No Previous Comments found.