शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआत कब से ? जाने

BY PRATIBHA SRIVASTAVA 

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दिनों में हमारे घर में माँ दुर्गा का वास होता हैं . यह त्यौहार हर वर्ष बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता हैं . हिंदू धर्म के पंचांग के मुताबिक, इस वर्ष 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही हैं . यह पर्व माँ दुर्गा की आराधना के लिए समर्पित होता हैं, जिसमें उनके 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती हैं .हिंदू धर्म में माँ दुर्गा के 9 स्वरूप हैं . जिन्हें नवदुर्गा के नाम से जाना जाता हैं . जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं .

  माँ दुर्गा के स्वरूप

1. शैलपुत्री - हिंदू धर्म में माँ शैलपुत्री को पहाड़ों की पुत्री के नाम से भी जाना जाता हैं , माँ शैलपुत्री मां दुर्गा का पहला स्वरूप हैं , जिन्हे हम हिमालय की पुत्री के नाम से भी जानते हैं .

2. ब्रह्मचारिणी -हिंदू धर्म में ब्रह्म की आराधना करने वाल वाली माता को ब्रह्मचारिणी माँ के नाम से जाना जाता हैं .  ब्रह्मचारिणी माता माँ दुर्गा का दूसरा स्वरूप हैं . जिन्हे हिंदू धर्म में तपस्या और संयम का प्रतीक माना जाता हैं .

3. चंद्रघंटा -हिंदू धर्म में चंद्रघंटा माता को चंद्रमा की घंटा की ध्वनि वाली माता के नाम से भी जाना जाता हैं , चंद्रघाटा माता माँ दुर्गा का तीसरा स्वरूप हैं , जिन्हे हिंदू धर्म में शक्ति और साहस की प्रतीक माना जाता हैं .

4. कूष्मांडा - हिंदू धर्म में कूष्मांडा माता को कुम्हड़े की आकृति वाली माता के नाम से भी जाना जाता हैं , कूष्मांडा माता माँ दुर्गा का चौथा स्वरूप हैं . जिन्हे हिंदू धर्म में सृष्टि और पालन का प्रतीक माना जाता हैं .

5. स्कंदमाता -हिंदू धर्म में स्कंदमाता माँ को कार्तिकेय की माता के नाम से भी जाना जाता हैं . स्कंदमाता माता माँ दुर्गा का पांचवां स्वरूप हैं . जिन्हे हिंदू धर्म में  मातृत्व और स्नेह की प्रतीक माना जाता हैं .

6. कात्यायनी - हिंदू धर्म में कात्यायनी माता को कात्यायन ऋषि की पुत्री के नाम से भी जाना जाता हैं . कात्यायनी माता माँ दुर्गा का छठा स्वरूप हैं ,जिन्हे हिंदू धर्म में ज्ञान और विद्या का प्रतीक माना जाता हैं 

7. कालरात्रि - हिंदू धर्म में कालरात्रि माता को काल की रात्रि वाली माँ के नाम से भी जाना जाता हैं . कालरात्रि माता माँ दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं , जिन्हे हिंदू धर्म में शक्ति और रक्षा का प्रतीक माना जाता हैं .

8. महागौरी - हिंदू धर्म में महागौरी माता को महा गौरी माँ के नाम से भी जाना जाता हैं , महागौरी माता माँ दुर्गा का आठवां स्वरूप हैं .जिन्हे हिंदू धर्म में शुद्धता और सौंदर्यता का प्रतीक माना जाता हैं .

9. सिद्धिदात्री - हिंदू धर्म में सिद्धिदात्री माता को सिद्धि की दाता वाली माँ के नाम से भी जाना जाता हैं   सिद्धिदात्री माता माँ दुर्गा का नौवां स्वरूप हैं . जिन्हे हिंदू धर्म में सिद्धि और मोक्ष का प्रतीक माना जाता  हैं .

नवरात्रि पूजा विधि, जाने 

नवरात्रि के दौरान हमे ब्रह्मचर्य का पालन चाहिए , साथ ही शाकाहारी भोजन का सेवन करना चाहिए . और दान-पुण्य भी कराना चाहिए .

1. नवरात्रि पूजा के दौरान हमे कलश की स्थापना करनी चाहिए

2. नवरात्रि के दौरान हमे माँ दुर्गा की पूजा की उपासना करनी चाहिए .

3. नवरात्रि के दौरान हमें नवदुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करनी चाहिए.

4. नवरात्रि के दौरान हमे हवन और अनुष्ठान करना चाहिए .

5. नवरात्रि पूजा के दौरान हमे प्रतिदिन माँ दुर्गा की आरती और भजन करना चाहिए .

6. नवरात्रि की पूजा के दौरान माँ दुर्गा को हलवे के भोग लगाना चाहिए .

7. नवरात्रि पूजा के 9वें दिन स्थापित कलश का विसर्जन करना चाहिए.

8. नवरात्रि के आखिर दिन कन्याओं को भोज कराना चाहिए .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.