रेंज सूपा द्वारा दांडी गाँव स्थित समर्पण आश्रम में 2500 पौधे रोपे गए

नवसारी : एक पेड़ माँ के नाम -2.0 के अंतर्गत, जनभागीदारी के माध्यम से वनों के बाहर के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने के सरकार के अभियान को स्वर देने के लिए, सामाजिक वानिकी विभाग नवसारी की उप वन संरक्षक श्री उर्वशी आई. प्रजापति और सहायक वन संरक्षक केयूर पटेल के मार्गदर्शन में, जलालपुर तालुका के दांडी गाँव स्थित समर्पण आश्रम में एक आश्रय क्षेत्र बनाने के उद्देश्य से, सामाजिक वानिकी रेंज सूपा द्वारा श्री समर्पण आश्रम दांडी के सहयोग से 2500 पौधे रोपे गए। इस जनसहभागिता कार्यक्रम में समर्पण आश्रम के भक्तगण, सूपा रेंज वन अधिकारी श्री हिना पटेल एवं सूपा रेंज के कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा एक पद माँ के नाम 2.0 के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य किया।
रिपोर्टर : तार मोहम्मद मेमन
No Previous Comments found.