वी.एस. पटेल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा

बिलीमोरा : 79वें "स्वतंत्रता दिवस" का नवसारी जिला स्तरीय समारोह बिलिमोरा स्थित वी.एस. पटेल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, गुजरात राज्य के वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स मंत्री कनुभाई देसाई के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, मंत्री महोदय का प्रातः 8:55 बजे ध्वजारोहण स्थल पर आगमन होगा, मंत्री महोदय प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे, हर्षध्वनि प्रातः 9:03 बजे तुरही बजाएगी, परेड का निरीक्षण प्रातः 9:05 से 9:10 बजे तक किया जाएगा, माननीय मंत्री महोदय प्रातः 9:10 से 9:30 बजे तक अपना संबोधन देंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रातः 9:30 से 10:00 बजे तक होगा, प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे, 10:00 से 10:15 बजे तक राष्ट्रगान गाया जाएगा तथा 10:20 बजे गणमान्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।
रिपोर्टर : तारमोहम्मद मेमन
No Previous Comments found.