ए. वी. पटेल कॉमर्स कॉलेज में विश्व हिंदी दिन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

बिलीमोरा : बिलिमोरा विभाग केणवनी मंडल संचालित ए. वी. पटेल कॉमर्स कॉलेज में विश्व हिंदी दिन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के कार्यकारी आचार्यश्री डॉ. सोनालबेन वसावा के मार्गदर्शन ओर प्रेरणा के अंतर्गत किया गया था । इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर छात्रों ने इस प्रतियोगिता  को सफल बनाया था । सभी छात्रों ने हिंदी भाषा का महत्व, हिंदी भाषा का अन्य भाषा के साथ संबंध, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हिंदी भाषा का भविष्य जैसे भिन्न-भिन्न विषयों पर प्रतियोगी छात्र में अपने विचार प्रदर्शित किए थे । इस कार्यक्रम का पूरा व्यवस्थापन प्रा. हरमीतसिंग सरदारने किया था । इस कार्यक्रम में निर्णयकर्ता की अहम भूमिका प्रा. दीपिकाबेन लाड और प्रा. शीतलबेन टंडेल ने बजाई थी । इस प्रतियोगिता  के प्रथम विजेता नायक राज,  द्वितीय विजेता विश्वकर्मा काजल,  और तृतीय विजेता तादे हेमंत और कुमावत उषा रहे थे । इस कार्यक्रम के अंत पर आभार विधि डॉ. भावेशभाई पच्चीगर ने की थी I सभी के सहयोग और प्रेरणा के आधार पर यह प्रतियोगिता संपन्न हुई I

ए. वी. पटेल कॉमर्स कॉलेज में विश्व हिंदी दिन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के कार्यकारी आचार्यश्री डॉ. सोनालबेन वसावा के मार्गदर्शन ओर प्रेरणा के अंतर्गत किया गया था । इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर छात्रों ने इस प्रतियोगिता  को सफल बनाया था । सभी छात्रों ने हिंदी भाषा का महत्व, हिंदी भाषा का अन्य भाषा के साथ संबंध, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हिंदी भाषा का भविष्य जैसे भिन्न-भिन्न विषयों पर प्रतियोगी छात्र में अपने विचार प्रदर्शित किए थे । इस कार्यक्रम का पूरा व्यवस्थापन प्रा. हरमीतसिंग सरदारने किया था । इस कार्यक्रम में निर्णयकर्ता की अहम भूमिका प्रा. दीपिकाबेन लाड और प्रा. शीतलबेन टंडेल ने बजाई थी । इस प्रतियोगिता  के प्रथम विजेता नायक राज,  द्वितीय विजेता विश्वकर्मा काजल,  और तृतीय विजेता तादे हेमंत और कुमावत उषा रहे थे । इस कार्यक्रम के अंत पर आभार विधि डॉ. भावेशभाई पच्चीगर ने की थी I सभी के सहयोग और प्रेरणा के आधार पर यह प्रतियोगिता संपन्न हुई।

रिपोर्टर : तार मोहम्मद मेमन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.