गणदेवी नगर पालिका द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

नवसारी - बाजार चौक पर स्वच्छता अभियान, 'एक पेड़ माँ के नाम' वृक्षारोपण एवं सरकारी अस्पताल के मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित गणदेवी नगर पालिका द्वारा सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम अटलजी सामुदायिक भवन में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाजार चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त, सरकारी अस्पताल में 'एक पेड़ माँ के नाम' वृक्षारोपण एवं सरकारी अस्पताल के मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, सेल्फी पॉइंट पर नागरिकों द्वारा स्वच्छता संबंधी सेल्फी भी ली गईं। इस पूरे कार्यक्रम में विधायक नरेशभाई पटेल, गणदेवी नगर पालिका अध्यक्ष भावेशभाई पटेल, उपाध्यक्ष भानुबेन पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष नीरवभाई सागर, मुख्य अधिकारी प्राचीबेन दोशी, नगर पालिका के सदस्य एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कन्याशाला गणदेवी की बालिकाओं द्वारा नाटक एवं देशभक्ति गीतों जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।

रिपोर्टर - तार मोहम्मद मेमन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.