खत्म हुआ नवाब मलिक के चुनाव लड़ने का सस्पेंस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर रणनीति पर काम कर रही हैं. इस बीच नवाब मलिक के चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. वो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी से ही चुनाव लड़ेंगे. 

नवाब मलिक ने NCP अजित पवार गुट से नामांकन को आगे बढ़ाया है और अब घड़ी के चुनाव चिह्न पर ही मैदान में उतरेंगे. नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजीनगर से एनसीपी ने टिकट दे दिया है. 

नवाब मलिक NCP से चुनाव मैदान में उतरेंगे

इससे पहले नवाब मलिक को लेकर ये सस्पेंस बरकरार था कि वो अजित पवार गुट की पार्टी एनसीपी से चुनाव लड़ेंगे या फिर निर्दलीय मैदान में उतरेंगे. उन्हें पार्टी की ओर से एबी फॉर्म नहीं मिला था, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि बाद में एनसीपी की ओर से उन्हें एबी फॉर्म मिला और उन्होंने अजित पवार गुट के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.