यातायात पुलिस एवं MPRDC द्वारा नीमच मनासा रोड का किया भ्रमण

नीमच :  सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण म. प्र. में सडक दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु लगातार यातायात जागरूकता एवं रोड इंजानियरींग के कार्य कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अकिंत जायसवाल, अति. पु.अधी. श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस. अधी. श्री अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान, सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर, SDOP मनासा श्री विमलेश उईके, TI मनासा श्री शिंव रघुंवशी एवं MPRDC SDO राहुल बर्डे द्वारा नीमच मनासा रोड का भ्रमण किया गया ।
वर्तमान में बढती हुई सडक दुर्घटनाओ को देखते हुये यातायात विभाग द्वारा लगातार आम जन को जागरूक करने के साथ-साथ रोड इंजानियरींग पर भी ध्यान दिया जा रहा है । इसी तारतम्य में नीमच मनासा रोड का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान सडक पर आने वाली सम्स्याओ के साथ- साथ अप्रोच रोड जो कि हाईवे को गाँव से जोडती है का भी भ्रमण किया गया । मनासा हाडी पिपलिया, सारसी फंटा, शेसपुर फंटा, हासपुर फंटा, मनासा बायपास का निरीक्षण कर एमपीआरडीसी, पीडब्यूै   डी एवं प्रभारी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना को पत्र लेख कर साईनेज , रोड मार्किंग , रम्बभल स्ट्रीरप, स्पीसड ब्रेकर , रेडीयम, डब्‍ल्‍यू  बीम सुधार कार्य, पेडो की कटाई छटाई आदि हेतु लेख किया गया है । जल्दी  ही नीमच मनासा रोड पर कार्य प्रारंभ होगा । रोड सुधारीकरण से निश्चित ही सडक दुर्घटनाओं में कमी आवेगी ।

रिपोर्टर :  महेश सूथार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.