सांवलिया सेठ के दरबार में पैदल यात्रा 4 फरवरी को नीमच से रवाना होगी

नीमच- मालवा मेवाड़ में धार्मिक आस्था के केंद्र मंडफिया धाम स्थित सांवलिया सेठ के दरबार में नीमच से पैदल यात्रा 4 फरवरी मंगलवार को नीमच से रवाना होगी. इस विशाल निशुल्क पैदल यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है. ये यात्रा देश में खुशहाली अम्न चैन और जिले की सुख समृद्धि की कामना को लेकर निकल जाएगी. श्री सांवलिया मित्र मंडल नीमच अविनाश ग्रुप के अरुल अशोक अरोरा मित्र मंडल द्वारा पैदल यात्रा 4 फरवरी 2025 को नीमच के मुख्यालय से निकालीं जाएगी. यात्रा में सांवरिया सेठ का रथ व भगवान सांवरिया सेठ की झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा नीमच के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी. इस दौरान संस्थाओं द्वारा मेडिकल की व्यवस्था भी रहेगी.
संवाददाता- महेश सुथार
No Previous Comments found.