सायबर जागरूकता हेतु सेफ क्लिक अभियान

नीमच : ‘‘सेफ क्लिक अभियान‘‘ के द्वितीय दिवस सायबर जागरूकता संबंधी पेम्पलेट एवं पोस्टर का वितरण एवं चस्पा कर आमजन को किया जागरूक
1-  सायबर जागरूकता हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेष द्वारा दिनांक 01.02.25 से 11.02.25 तक 11 दिवसीय प्रदेश स्तरीय चलाया जा रहा है विशेष अभियान।
2- विशेष अभियान ‘‘सेफ क्लिक अभियान‘‘ के अर्न्तगत आमजन, वृद्धजन, महिलाओं एवं बालिकाओं तथा छात्रांे को किया जायेगा जागरूक।
3- दिनांक 01.02.2025 से दिनांक 11.02.2025 तक अभियान चलाकर सभी थाना एवं चौकी स्तर पर स्कुल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को किया जायेगा जागरूक।
4- आज दिनांक 02.02.2025 को जिला नीमच के पुलिस थाना अर्न्तगत सार्वजनिक स्थानों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि स्थानों पर सायबर जागरूकता के पोस्टरों का वितरण एवं चस्पा।
5- आमजन को सायबर अपराधो से बचने हेतु क्वश्े ंदक क्वदश्जे की दी जानकारी।
6- आमजन को दी गई पोस्टर एवं पेम्पलेट्स के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट,ओटीपी फ्रॉड, केवायसी फ्रॉड, फेक लोन एप/वेबसाईट, टेलीग्राम इन्वेस्टमेन्ट फ्रॉड, विडियो कॉल फ्रॉड आदि की जानकारी। 
 
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 11.02.2025 को सेफ इन्टरनेट दिवस के परिपेक्ष्य में समाज में सायबर अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 01/02/2025 से दिनांक 11/02/2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिये गये निर्देषो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन(भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस थानों में पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर स्कूल, कॉलेज में छात्र-छात्राओं और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को सायबर फ्रॉड से बचने के लिये जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
       अभियान के अर्न्तगत आज दिनांक 02.02.2025 को थाना नीमचकेण्ट अर्न्तगत प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच, नीमचकेण्ट के सामने थाना नीमचसिटी अर्न्तगत मनासा नाका चोराहा, भटनागर पेट्रोल पंप, थाना बघाना अर्न्तगत रेल्वे स्टेशन नीमच, आशा पेट्रोल पंप के सामने, थाना जीरन अन्तर्गत बस स्टेण्ड जीरन, अस्पताल तिराहा जीरन,मण्डी जीरन बस स्टेण्ड चीताखेड़ा, थाना रतनगढ अर्न्तगत ग्राम लक्ष्मीपुरा, थाना सिंगोली अर्न्तगत धाकड़ समाज विवाह सम्मेलन झांतला, थाना मनासा अर्न्तगत बस स्टेण्ड मनासा, बद्रीविशाल मंदिर मनासा, थाना परिसर थाना कुकड़ेश्वर अर्न्तगत बस स्टेण्ड कुकड़ेश्वर, भारत माता चौराहा कुकडे़श्वर, गायरी चोक कुकड़ेश्वर, थाना रामपुरा अर्न्तगत लालबाग रामपुरा पर सायबर जागरूकता संबंधी पोस्टर एवं पेम्पलेट्स वितरित कर आमजन को जागरूक किया गया। 
*अभियान के अर्न्तगत दिनांक सोशल मिडीया जागरूकता, सायबर अपराधो एवं सायबर धोखाधड़ी डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी फ्रॉड, केवायसी फ्रॉड, फेक लोन एप/वेबसाईट, टेलीग्राम इन्वेस्टमेन्ट फ्रॉड, विडियो कॉल फ्रॉड, सिम स्वैप फ्रॉड, एपीके फ्रॉड, परिचित फेक कॉल फ्रॉड की जानकारी एवं इन फ्राडों से बचने के उपायों के पोस्टर एवं पेम्पलेट्स प्रचारित किये गये।
रिपोर्टर : महेश सुथार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.