निमच शहर में माणक टाकीज के पास रात में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

नीमच : बाबू रंगरेज व शकील कुरैशी ने निकाला चाकू तो सनसनी फैल गई नीमच कैंट पुलिस तुरंत दोडी
नीमच शहर में बीती रात कोई चाकू बाजी की घटना में आया पठान पिता सलीम खान पठान घायल हो गए केंद पुलिस ने मामला दर्ज किया प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने रंजिश को लेकर बापू रंगरेज और शकील कुरैशी ने शाम को अयाज पर धारदार हथियार से वार कर दिया घटना शिव कृपाल के सामने मां टॉकीज वाली गली की है घायल को पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचा और आरोपी की तलाश कर रही है ।
रिपोर्टर : महेश सुथार
No Previous Comments found.