MPEB के कर्मचारी के लापरवाही से हुआ हादसा, एक करंट की चपेट में आकर झूलसा, हुआ घायल

नीमच : जिले के गांव गांव सेमली मेवाड़ में रात मध्यप्रदेश विद्युत विभाग की लापरवाही का नजारा सामने आया है l रात को 8:00 बजे लाइट खराब होने के कारण मनोहर लाइनमैन के कॉल किया तो उसने बोला मैं छायन गिर से परमिट ले लूंगा तुम डीपी के ऊपर चलो और लाइट ठीक करो तो गांव के तूफान सिंह पिता बलवंत सिंह डीपी के ऊपर चढ़े और लाइनमैन की लापरवाही की वजह से और ग्रेड वाले की लापरवाही की वजह से इन्होंने लाइट चालू कर दी तो उसके करंट लग गया और वहां अभी सीरियस है और नीमच ज्ञानोदय हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट है
रिपोर्टर : महेश सुथार
No Previous Comments found.