समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा ने संवारा के दरबार में टेका माथा

नीमच : नीमच से शुरू हुई भवय सावरा पदयात्रा 80 किलोमीटर का सफर तक दूसरे दिन दोपहर भगवान सांवरा सेठ के दरबार पहुंची एक दिन पहले निंबाहेड़ा रात्रि विश्राम हुआ इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी रात भर भजनों में रमने के बाद पद यात्रा दूसरे दिन बाबा सावरा के दरबार के लिए फिर चले भगवान सांवरिया के सेठ के दरबार में पहुंचकर समाजसेवी अशोक अरोरा और अरुल अरोरा ने छपपनभोग और माखन मिश्री का भोग लगाया इस अवसर पर हजारों यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में श्रद्धालुओं को भोजन करते हुए समाजसेवी अरुल अरोरा समाजसेवी अशोक अरोड़ा का नया जीवन दान मिलने पर नीमच से हजारों यात्रीयो ने जय जय सावरीया सेठ के नारे लगाते हुए मंडफिया वाले सांवरा सेठ के दरबार में पहुंचे


रिपोर्टर : महेश सुथार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.