अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

नीमच : नीमच जिले के निमच सिटी थाने के आने वाले गांव जमुनिया कला में एक अचानक हंसते-खेलते परिवार में सनाटा सा छा गया यह धटना 16/2/2025 की रात 7.30बजे की है जब पप्पू लाल पिता मांगीलाल नलवाया अप‌ना काम खत्म करके साईकिल से अपने घर जा रहे थे तभी उसको एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पप्पू लाल नलवाया अपनी साइकिल से निचे गिर गए और वाहन चालक मोके से वाहन लेकर भाग गया देखते ही देखते वाह लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पप्पू लाल नलवाया को लोगों ने देखा तो एम्बुलेंस को सुचना दी और एम्बुलेंस मोके पर पहुंची और पप्पू लाल नलवाया को जिला चिकित्सालय सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने पप्पू लाल नलवाया को मृत घोषित किया बताया जा रहा है कि पप्पू लाल नलवाया के परिवार में उनकी 3 बेटीयां है पप्पू लाल नलवाया के 3भाई भी हे सुरजमल, विकास, जितेंद्र नलवाया पप्पू लाल नलवाया की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है पुलिस प्रशासन द्वारा अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है पप्पू लाल नलवाया के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को स्वीकृत किया गया 
रिपोर्टर : महेश सुथार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.