20वर्षीय युवती ने अपनी शादी से दो दिन पहले फांसी लगाकर की आत्महत्या

नीमच : जिले के कराडिया महाराज गांव में रात 7 से 8 के बीच एक 20वर्षीय युवती ने अपनी शादी से दो दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना को लेकर घर और  पूरे गांव में मातम छा गया और खुशियों का माहौल गम में बदल गया मृतक की पहचान प्रमिला कुवर निवासी कराडिया महाराज के रूप में हुई जिसकी शादी 2 दिन बाद होनी थी प्रमिला ने आत्महत्या क्योंकि इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया घर पर कोई नहीं था सभी शादी के गांव में बंदोरा जिम्नोके लिए गए थे तभी प्रमिला को भी बोला तो प्रमिला ने कहा कि मैं कपड़े चेंज करके आता हूं तभी प्रमिला ने घर के अंदर पंखे पर साड़ी लपेटकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली प्रमिला की बारात 22 फरवरी धामनिया छोटी सादड़ी से आने वाली थी प्रमिला के पिताजी का नाम नान सिंह हाडा राजपूत वह प्रमिला के दो बहने वह एक भाई की शादी भी थी बड़े भाई की बारात कल जावद के पास लौध जाने वाली थी और बड़ी बहन की बारात पिपलिया मंडी से आने वाली थी इसी दौरान प्रमिला ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है पुलिस मामले की जांच कर रही है फिलहाल प्रमिला के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्रमिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप जाएगा इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा सा हुआ है हर कोई सदमे में है और हर कोई युवती के आत्महत्या करने के कारण के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है सिविल अस्पताल में समर सिंह चौहान राजपूत महासभा के अध्यक्ष भी मौजूद थे प्रमिला के परिवार के साथ

रिपोर्टर : महेश सुथार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.