उम्र 35 वर्ष पिता मदनलाल नागदा मेडिकल कॉलेज
नीमच : जिले के पिपलिया रावजी गांव के एक व्यक्ति जो कनावटी में लाइनमैन है बंसीलाल नागदा उम्र 35 वर्ष पिता मदनलाल नागदा मेडिकल कॉलेज के पास लाइन ठीक करते समय रिटर्न करंट लगने से बंसीलाल नागदा पोल पर से नीचे गिर गया जिससे उन्हें चोट लगी वह उनके चेहरे पर वह राइट में खुलने पर गंभीर चोट आई है मध्य प्रदेश पश्चिम विभाग कंपनी लिमिटेड इंदौर बंसीलाल नागदा कनावटी में कार्य पदोनित है जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार जारी है वह उनके ऑफिस के कर्मचारी उन्हें नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया घटना नीमच के मेडिकल कॉलेज के आसपास की है
रिपोर्टर : महेश सुथार
No Previous Comments found.