एम्बुलेंस की आड़ में डोडाचूरा तस्करी: 2 क्विंटल 91 किलो मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पुलिस ने एम्बुलेंस की आड़ में हो रही अवैध मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ किया है। कंजार्डा पुलिस चौकी के सामने से गुजर रही एम्बुलेंस को रोककर जब पुलिस ने तलाशी ली, तो उसमें 2 क्विंटल 91 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया कंजाडा पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि एम्बुलेंस का इस्तेमाल अवैध डोडाचूरा तस्करी के लिए किया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने चौकी के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध एम्बुलेंस को रोककर उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में डोडाचूरा बरामद हुआ, जिसे बेहद चालाकी से छुपाया गया था तस्करों से पूछताछ जारी 2 दिन पुराना मामला गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे इस अवैध तस्करी नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों की जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तस्कर अब एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं का भी दुरुपयोग करने लगे हैं ताकि वे कानून से बच सकें। लेकिन पुलिस लगातार सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी

रिपोर्टर : महेश सुथार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.