निमच जिले की नई कृषि मंडी में करंट लगने से मिस्त्री की मौत

रिपोर्टर : बघाना (यादव मंडी) निवासी मनोज यादव (37 वर्ष) की नई कृषि मंडी में एक दुखद हादसे में मौत हो गई। मनोज यादव, जो कि एक मिस्त्री का काम करते थे, बुधवार को गोदाम पर काम कर रहे थे, तभी हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया। करंट लगने से वह झुलस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। देखते ही देखते हैं वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और 108 को सूचना दी जिसमें Emt राहुल पाटीदार और पायलट अशोक मालवीय ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को स्वीकृत किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर : महेश सुथार
No Previous Comments found.