चतुर्भुज श्रीराम मंदिर माण्डव में फ़ाग उत्सव।

नीमच : चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडव मे महंत श्री नरसींगदासजी के सानिध्य में रामायण मंडल मांडव द्वारा फाग उत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।विगत कई वर्षों से ट्रस्ट संस्थान श्रीराम मंदिर द्वारा चली आ रही परम्परा को अनवरत जारी रखते हुए,होली व रंगपंचमी के आयोजन किये जाते है। जिसमें मुख्य रूप से नालछा की राधा कृष्ण फाग मंडली के श्री देवा जी यादव के द्वारा फाग गीतों की प्रस्तुति दी गई,जो विगत 35 वर्षों से सुमधुर होली गायन करते आ रहे है श्री देवाजी आसपास के धार्मिक स्थलों पर भी जाकर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा,व रामायण जी का पाठ करते हैं नर्मदा जी के अनन्य भक्त है।
देवनारायण जी यादव के साथ नालछा से कोरस में अभिषेक कुलकर्णी , कैलाश ग्वाल , घनश्याम जाट ,गबरू ग्वाल घेरे पर रामबाबू ग्वाल,करन ग्वाल ढोलक पर सिद्धू , आदि लोगों ने शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया ।उपस्थित श्रोताओं द्वारा भगवान के मंदिर में नृत्य कर उत्सव में हिस्सा लिया। आयोजन में कनडीपुरा की फाग टोली द्वारा भी होली के लोकगीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इसमें भी कनडीपुरा के परमानंद डावर,थावरिया भाई,मोहन भाई , कोला भाई,लक्ष्मण भाई,गेंदा बाबा,सोहन भाई,सजन भाई। द्वारा होली के भजन गाये गए।जरा धीरे धीरे गाड़ी हाको म्हारा राम गाड़ी वाला।
*मीरा भगति करे रे सब वट की लाल तुम जानत हो।
*मांडव गढ़ में कन्हैयो देखो खेले होली।
*मनंडो लाग्यो मेरो यार फकीरी *घर आय गयो लक्ष्मण राम! *सखी अचरज एक भयो री आदि अनेक लोकगीतों की होलीगायन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर रामायण मंडल मांडव द्वारा भी अनेक फ़ाग गीतों भजनों की प्रस्तुति दी गई , सभी दूर से पधारे श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार ओर चाय के पश्चात रामायण मंडल द्वारा सभी पधारे अतिथियों का केसरिया गमछा द्वारा स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर रामायण मंडल के रविन्द्र परिहार,शिवराम वर्मा,श्याम मंडवाल,जयंत परिहार,कृष्णा यादव,ओम यादव,रूपेश श्रीवास्तव,सूरज सेन,राजेश सेन,मनोहर ठाकुर,भप्पू भाई,राजेंद्र यादव,राजेश सेन,संदीप लिलर,भूपेंद्र सिसोदिया,घोटु ठाकुर, अभिषेक तिवारी ( साबु ) आदि उपस्थित रहे ।
अंत में आयोजन का आभार पंडित श्री महेंद्र जी शर्मा द्वारा किया गया।
रिपोर्टर : अशोक
No Previous Comments found.