आज शाम आज एक पत्रकार पर ठेकेदार ने चाकू से जानलेवा हमला कर उसे करने का प्रयास किया

नीमच : प्राप्त जानकारी के अनुसार भोलियावास निवासी पत्रकार राजेश प्रपन्ना के साथ चल रहे लेनदेन संबंधी विवाद को लेकर ठेकेदार ओम भाटी ने पत्रकार पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। इस मामले में पत्रकार प्रपन्ना ने बताया कि ठेकेदार ओम प्रकाश भाटी पहले भी एक दो बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। परंतु आज शाम 6:00 बजे जब वह भोलियावास रोड पर चाय पीने के लिए बैठे थे उस दौरान ठेकेदार भाटी आया और अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमले से बचाव के दौरान पत्रकार राजेश प्रपन्ना के हाथ और पेट में चाकू घुस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया । लोगों और परिजनों ने पत्रकार को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी चिकित्सालय रेफर किया गया। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस और भी मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस कार्यवाही जारी है।
महेश : सुथार संवाददाता
No Previous Comments found.