यातायात जागरूकता का महाशुभारंभ हुआ उसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार में हरी झंडी दी

नीमच : यातायात जागरूकता का महाशुभारंभ हुआ उसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार में हरी झंडी दी और नीमच जिले के एसपी अंकित जयसवाल उनकी टीम भी मौजूद रही नीमच जिले में सड़क हादसे से आम लोगों की जान की सुरक्षा को लेकर यातायात के नियमों का पालन को लेकर आज से जागरूकता महा अभियान चलाया गया जागरूकता अभियान में परिवाहन के अंतर्गत आम रहागीरो को जागरूक करने का प्रयास किया गया यातायात के नियमों का पालन भी बताया गया ईसी अभियान की शुरुआत आज एसपी अंकित जायसवाल के निर्देश में पुलिस कंट्रोल रूम पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने एएसपी नवल सिंह सिसोदिया , सीएसपी अभिषेक रंजन यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान सहित केट ,बधाना और सिटी थाना प्रभारी भी मौजूदगी में एनसीसी विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना की...
रिपोर्टर : महेश सुथार
No Previous Comments found.