विद्या मौर्य ने आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को एक अद्भुत स्केच भेट किया
नीमच : नीमच जिले के रामपुर तहसील में निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा ,विद्या मौर्य ने आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को एक अद्भुत स्केच भेट किया विद्या जो की रामपुर की गारमेट गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही है कलेक्टर से अपनी प्रेरणा और उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप दिया हिमांशु चंदा भी बहुत प्रभावित हुए और उन्हें छात्र की कला की सराहना की कलेक्टर ने कहा कि यह एक बेहतरीन पल है जो यह दर्शाता है कि युवा पीढ़ी अपनी कला के माध्यम से समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए तैयार है विधा मौर्य ने बताया है कि उनका भविष्य में कुछ बड़ा करने का है जनसुनवाई में यह दिखाना चाहती थी कि वह अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपनी कला से भी समाज में बदलाव ला सकते हैं कलेक्टर हिमांशु चंदा ने विधा को पोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें अपने सपनों को आगे बढ़ना चाहिए और हर संभव मदद देने का अवशोषण दिया इस पहल से इतना केवल विद्या के आत्मविश्वास को बल मिला बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
संवाददाता : महेश सुथार
No Previous Comments found.