सांवरिया सेठ भगवान व्रत में माला अर्पण कर उनका स्वागत

निमच - जिले से श्री सांवलिया भकत मण्डल द्वारा निमच से श्रीं सांवलिया सेठ के दरबार तक पेदल यात्रा निकाली गई है
यह पेदल यात्रा अरुल अशोक गंगानगर जी के तत्वावधान में निकली गई है इस मे सांवलिया सेठ की आकर्षीत झांकी भी बनाईं गई है और भीरी संख्या में सांवलिया सेठ के भक्तों ने हिस्सा लिया अतीश बाजी भी कि गई है जग जगह सांवरिया सेठ के भक्तों पर कुछ तो वर्ष की गई डीजे वह ढोल से पैदल यात्रा बड़ी धूमधाम से निकल गई इसमें नगर पालिका परिषद व नगर पालिका अध्यक्ष व स्टाफ, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, लायंस क्लब नीमच, श्री खिलेश्वर महादेव मंदिर समिति, पूजनीय सिंधी पंचायत, कांग्रेस सेवादल नीमच, चित्रांश युवा सोशल ग्रुप, श्री श्याम मंदिर बावड़ी वाले बालाजी व अन्य संस्थाओं ने पुष्प वर्षा करवा सांवरिया सेठ भगवान व्रत में माला अर्पण कर उनका स्वागत किया वह अशोक गंगानगर में प्रभु सांवरिया सेठ की आरती कर पैदल यात्रा को रवाना किया।
रिपोर्टर - महेश सुथार
No Previous Comments found.