बड़े हॉर्स और उल्लास के साथ 54 वा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है

नीमच : सिटी में आज श्री चार भुजा श्री विश्वकर्मा मंदिर खेड़ी मोहल्ला निमच सिटी से बड़े हॉर्स और उल्लास के साथ 54 वा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें तन मन धन से समाज के वरिष्ठ नागरिक व कार्यकर्ता व समाज गण उपस्थित रहेंगे सुबह 8बजे हवन किया गया है उसके बाद नीमच सिटी से भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली गई है जिसमें भगवान विश्वकर्मा की आकर्षक झांकी भी बनाई गई है वह बैंड बाजे के साथ समाज के नागरिक बंधु व महिला मंडल भी उपस्थित शोभायात्रा में शामिल हुई कई जगह पुष्प वर्षा भी की गई यह शोभायात्रा नीमच सिटी के मुख्य मार्गो से होते हुए नीमच कैंट फुवारा चौक से पुनः नीमच कैंट सांवरिया मंदिर के पास सुंदरम मैरिज गार्डन में समापन होगी
संवाददाता : महेश सुथार
No Previous Comments found.