गांव चौथ खेड़ा के बाईपास पर नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नीमच :  नीमच सिटी थाना आने वाले अंतर्गत गांव चौथ खेड़ा के बाईपास पर नीमच सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक बोलोरो पिकअप एमपी 44 जिए 0716 को रोकर उनकी तलाशिली गई वाहन में आरोपी द्वारा 02 कोनटल अवैध मादक पदार्थ अफीम को ड्राइवर वाली केबिन में गेयर बॉक्स के पास एक काले रंग का पिट्ठू बैग जप्त किया गया कल 2 किलोग्राम अफीम कीमती ₹2 लाख बोलोरो पिकअप एमपी 44 जिए 0716 कीमती 3 लाख आरोपी नागेशवर पिता नंदलाल पाटीदार निवासी नैनौरा थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसौर के कब्जे से जब तक आरोपी को गिरफ्तार किया गया मौके पर ही कार्रवाई पूर्ण कर थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया वह आरोपी से पूछताछ की जा रही है सराहनीय कार्य वाही उकत प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा 


संवाददाता : महेश सुथार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.