सोनीगरा में व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु

नीमच - जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बिस्वास सोनीगरा में व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु बताया जा रहा है कि सूरज मल जब अपने घर पर पानी की मोटर चालू करने गया तब उसे करंट लग गया और वह नीचे गिर गया घर वालों ने जब उसे देखा तो उसे तुरंत इलाज चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया सूरजमल पिता हरलाल 56 वर्ष जाति बंजारा बताई गई उसके शव का पोस्टमार्टम का परिजनों को स्वीकृत किया और पुलिस प्रशासन ने मामले की करवाई को जांच में लिया
रिपोर्टर - महेश सुथार
No Previous Comments found.