पब्लिक स्टंट या इमोशन? नेहा कक्कड़ का रहस्यमयी सोशल मीडिया ब्रेक

फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट है जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया। हाल ही में नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल स्टोरी शेयर की, जिसे कुछ ही मिनटों बाद हटा भी दिया गया। हालांकि, तब तक उसके स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो चुके थे।

अचानक लिया “ब्रेक”, फिर पोस्ट गायब

 

Neha Kakkar's cryptic posts on Instagram'

 

नेहा की इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि वो ज़िम्मेदारियों, रिश्तों, काम और अपने दिमाग में चल रही बातों से दूरी बनाना चाहती हैं। उन्होंने ये भी इशारा किया कि उन्हें नहीं पता कि वो दोबारा कब लौटेंगी या लौटेंगी भी या नहीं। पोस्ट के अंत में हाथ जोड़ने वाली इमोजी ने इसे और ज्यादा भावुक बना दिया।

इस स्टोरी के कुछ देर बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें मीडिया और पैपराजी से अपील की गई थी कि उनकी निजी ज़िंदगी का सम्मान किया जाए। नेहा ने साफ शब्दों में लिखा कि वो कैमरे से दूर रहना चाहती हैं और शांति के साथ ज़िंदगी जीना चाहती हैं।

मिनटों में डिलीट, लेकिन चर्चा जारी

दोनों स्टोरीज़ कुछ ही समय में डिलीट कर दी गईं, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ चुकी थी। फैंस और यूज़र्स कयास लगाने लगे कि आखिर नेहा ऐसा क्यों महसूस कर रही हैं।

क्या “लॉलीपॉप” सॉन्ग बना वजह?

 

Candy Shop - Tony Kakkar, Neha Kakkar | Official Video

 

माना जा रहा है कि नेहा का ये कदम उनके हाल ही में रिलीज़ हुए गाने “कैंडी शॉप / लॉलीपॉप” से जुड़ा हो सकता है। 15 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुए इस गाने में उनके भाई टोनी कक्कड़ भी नज़र आए थे। हालांकि, गाने को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग और आलोचना झेलनी पड़ी, जिसका असर शायद नेहा पर पड़ा हो।

फिलहाल नेहा कक्कड़ की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। ये साफ नहीं है कि वो सिर्फ सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं या उनकी ज़िंदगी में कोई बड़ा बदलाव आने वाला है।

 छोटी उम्र से बड़ी पहचान तक का सफर

 

SHOCKING Plastic Surgery of Indian Tv Actresses BEFORE ...

 

 

नेहा कक्कड़ का म्यूज़िक करियर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने बचपन में भजनों से गायन की शुरुआत की और साल 2006 में ‘इंडियन आइडल 2’ के ज़रिए देशभर में पहचान बनाई। इसके बाद ‘सेकंड हैंड जवानी’, ‘सनी सनी’, ‘बदरी की दुल्हनिया’ और ‘काला चश्मा’ जैसे सुपरहिट गानों से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी मजबूत जगह बनाई। साल 2018 में नेहा ‘इंडियन आइडल’ की जज भी बनीं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.