नेहा कक्कड़ के 'कैंडी शॉप' गाने पर भड़कीं मालिनी अवस्थी, सोशल मीडिया पर उठाए सवाल

सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना 'कैंडी शॉप' रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इसे लेकर काफी विवाद भी खड़ा हो गया है। गाने में इस्तेमाल किए गए कुछ डांस स्टेप्स को अश्लील बताया जा रहा है, जिससे नेहा की आलोचना हो रही है। इस पर फोक सिंगर मालिनी अवस्थी ने भी प्रतिक्रिया दी और सीधे सवाल खड़े किए।

मालिनी अवस्थी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सोनी टीवी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इतने सालों से नेहा कक्कड़ को इंडियन आइडल जैसे शो में जज के रूप में क्यों रखा जा रहा है। उनका कहना था कि मासूम बच्चे टैलेंट दिखाने के लिए आते हैं और उन्हें ऐसे जज मिलना चाहिए जो समाज के लिए रोल मॉडल हों। मालिनी अवस्थी ने नेहा कक्कड़ की डांस स्टेप्स को “अपमानजनक और घटिया हरकतें” बताया और कहा कि यह निंदनीय है। मालिनी के अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नेहा के गाने की आलोचना की और कहा कि ये डांस स्टेप्स यंगस्टर्स पर गलत प्रभाव डाल सकते हैं। नेहा की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।

गाने 'कैंडी शॉप' के बोल और म्यूजिक नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने दिए हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब नेहा ट्रोल हुई हों। इससे पहले भी उन्होंने बॉलीवुड ओरिजनल गानों के रीमिक्स पर आलोचना झेली है, जिनमें 'आंख मारे', 'दिलबर', 'ओ साकी साकी' और 'लेंबरगिनी' शामिल हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि नेहा कक्कड़ इस बार मालिनी अवस्थी और सोशल मीडिया पर उठाए गए सवालों का क्या जवाब देती हैं।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.