"कैंसर ने तोड़ा दिल, प्यार का जादू हारा: नेपाली इंफ्लुएंसर की दर्दभरी कहानी"

जिंदगी जीने के सबके अपने तरीके होते हैं..कोई जीवन में ढेर सारी यादें बनाता हैं..तो कोई अपने सुनहरे जीवन को सादगी से निकालता हैं.ऐसा ही हाली में भी देशभर में देखा गया.जहाँ दो व्यक्तियों की अलग अलग कहानी थी.लेकिन उनका निष्कर्ष केवल एक! जहाँ एक तरफ अतुल सुभाष जिन्होंने सामजिक पीडिता के चलते अपनी ही जीवन लीला समाप्त कर ली, वहीं दूसरी तरफ बता दें कि, कुछ  प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जो लोगों के लिए मिसाल बन जाती हैं.

Nepali Influencer Bibek Pangeni Loses His Life To Third-Stage Glioma:  Symptoms and Treatments To Look Out For | OnlyMyHealth

लोग साथ में जीने-मरने की कसमें खाते हैं तो कुछ लोग दावा करते हैं कि जब तक मौत उन्हें अलग नहीं कर देती तब तक वो एक-दूसरे का साथ निभाएंगे.लेकिन रियल लाइफ में ऐसी लव स्टोरी बहुत कम देखने को मिलती है. जी हां हम बात करे रहे है, नेपाल के इंफ्लुएंसर सृजना सुबेदी और विवेक पंगेनी की जो हमेशा के लिए अब अमर हो गई है. 

Love lost, cancer won': Nepali influencers Srijana, Bibek Pangeni's  incomplete love story breaks millions of hearts – India TV

36 साल के विवेक पंगेनी और सृजना की मुलाकात 10 साल पहले हुई और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली! सब सही चल रहा था, उनके सभी सपने पूरे हो रहे थे और दोनों अपनी केमिस्ट्री पर रील बनाते थे.

Nepali Influencer Dies After Battle With Brain Tumour, Fans Praise His Wife  For Strength: 'Queen Lost A King' - News18

लेकिन कहते हैं कि प्रेम जितना सच्चा होता है तकलीफें उतनी ही ज्यादा देखने को मिलती है. दरअसल, बिबेक यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के PhD छात्र थे. 2022 में पता चला कि बिबेक को चौथे स्टेज का ब्रेन ट्यूमर है. 

Nepali social media influencer Bibek Pangeni dies at 32 - Times of India

विवेक के ब्रेन कैंसर का पता स्टेज-1 में ही चल गया था लेकिन तब से सृजना उनके साथ ढाल बनकर हर वक्त मौजूद रही. दोनों ने मिलकर कैंसर को हराने की ठान ली और करोड़ों लोग इसके गवाह भी बने. हर वक्त सृजना विवेक की ताकत बनकर खड़ी रही लेकिन किस्मत को शायद इनका साथ मंजूर नहीं था 

Bibek Pangeni dies brain cancer Srijana videos - Nepali influencer Bibek  Pangeni dies of brain cancer Internet mourns his love story with wife  Srijana - India Today19 दिसंबर को महज 36 साल की उम्र में विवेक कैंसर से जंग हार गए और उनका अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया.  

Srijana Subedi Trembles And Breaks Down While Performing Bibek's Last Rites  In A Heartbreaking Video

कई लोगों ने विवेक-सृजना की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसे सबसे अनोखी लव स्टोरी माना. विवेक के अंतिम संस्कार में सृजना का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्हें देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई.

Srijana Subedi Cries Badly During Bibek Pangeni Last Rites Bibek Pangeni  Last Rites - YouTube

उनकी ये लव स्टोरी हमेशा लोगों को यह सीख और प्रेरणा देगी कि प्रेम की क्या शक्ति होती है और कंपेनियनशिप के क्या मायने होते हैं. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.