नए भाजपा कार्यालय के लिए प्रस्तावित हुए 200 करोड़ ,सीएम योगी ने देखा नक्शा..

 

BY-PRAKHAR SHUKLA 
लखनऊ के जियामऊ इलाके में बनेगा कार्यालय-

लखनऊ में भाजपा अब एक भव्य और अत्याधुनिक प्रदेश कार्यालय बनाने जा रही है। लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह नया कार्यालय राजधानी के जियामऊ क्षेत्र में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोजित निर्माण समिति की बैठक में भवन के नक्शे और डिजाइन का विस्तृत अवलोकन किया और निर्माण कार्य को समय पर तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

पुराना भाजपा कार्यालय भी यथावत संचालित रहेगा-

नया प्रदेश कार्यालय 58 हजार वर्ग फीट में बनाया जाएगा। इसका नक्शा और डिजाइन दिल्ली से तैयार कराया गया है। यह कार्यालय आधुनिक तकनीक, सुरक्षा सुविधाओं और संगठनात्मक गतिविधियों के लिए उपयुक्त ढांचे से सुसज्जित होगा। खास बात यह है कि नया कार्यालय बनने के बाद भी राजधानी में स्थित पुराना भाजपा कार्यालय यथावत संचालित रहेगा। इस तरह लखनऊ में भाजपा के दो कार्यालय होंगे।

बस अंतिम मंजूरी का है इंतजार , फिर निर्माण शुरू

बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत निर्माण समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। समिति को बताया गया कि मुख्यमंत्री आवास और 1090 चौराहा के बीच स्थित भूमि पहले ही खरीदी जा चुकी है। केंद्रीय कार्यालय से अंतिम मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
 
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कार्यालय-

नए कार्यालय में आधुनिक सुरक्षा प्रणाली, प्रवेश और निकास पर सीसीटीवी कवरेज, बैठकों व कार्यक्रमों के लिए एक हजार लोगों की क्षमता वाला प्रेक्षागृह, चार से पाँच बड़े मीटिंग हॉल, डिजिटल वार रूम, कॉल सेंटर, आईटी सेल और चुनाव प्रबंधन कक्ष तैयार किए जाएंगे। वरिष्ठ पदाधिकारियों—प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री संगठन, उपाध्यक्ष, महामंत्री, प्रभारी व चुनाव प्रभारियों—के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे।

मिलेगा कार्यानुकूल वातावरण-

इसके अलावा कार्यालय में पुस्तकालय, गेस्ट हाउस और बेसमेंट में पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध होगी। पार्टी का कहना है कि यह नया भवन कार्यकर्ताओं और संगठन के लिए बेहतर, आधुनिक और अधिक प्रभावी कार्य वातावरण सुनिश्चित करेगा। भाजपा नेतृत्व उम्मीद कर रहा है कि यह नया प्रदेश कार्यालय पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और गतिविधियों को और अधिक गति देगा।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.